राजधानी में नाबालिगों को नशीली गोलियां बेचने वाले सौदागर गिरफ्त में
मौदहा निवासी मास्टर माइंड की पुलिस को तलाश
रायपुर। राजधानी में घूम-घूम कर नशीली गोलियां (DRUGS) बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नाइट्रोसन टेबलेट और 1 नग बटनदार चाकू पुलिसकर्मियों ने बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ पुलिसकर्मी कर रहे है।
गंज थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि गंज इलाके में तीन युवक गाडि़यों में घूमते हुए नशीली गोलियां (DRUGS) बेच रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को 488 नग स्पाइस/ नाइट्रोसन दवा और बटनदार चाकू जब्त किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोवा निवासी आशीष भूषण लाल, पंडरी निवासी प्रकाश बंजारे और नेमू साहू बताया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मास्टर माइंड की तलाश में पुलिस
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि उत्तर प्रदेश के मौदहा कस्बे में रहने वाले युवक उन्हें दवा (DRUGS) की सप्लाई करता है। आरोपी ट्रेन के माध्यम से दवाओं की तस्करी करता है और कभी रायपुर व कभी दुर्ग में दवा की सप्लाई दिया करता था। सायबर सेल की टीम मास्टर माइंड की तलाश में लगी हुई है। पुलिस का दावा है, कि उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।