राम मंदिर को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कुछ ऐसा कि जवाब में सुनने को मिली खरी-खोटी
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर अब तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। पूरी अयोध्या को रामायण कालीन प्रसंगों के चित्रों से सजाया गया है। पीएम मोदी भी 5 अगस्त को भूमि पूजन में शामिल होने वाले हैं। अब जबकि राम मंदिर का बनना तय है तो ऐसे में कांग्रेस की तरफ से भी भगवान राम के लिए प्रेम बाहर आ रहा है।
बता दें कि पहले कमलनाथ पहले ही राम मंदिर को लेकर प्रेम दिखा चुके हैं, अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी राम मंदिर को लेकर शनिवार को कई ट्वीट कर डाले। उन्होंने अपने ट्वीट में राजीव गांधी का जिक्र करते हुए लिखा कि, “हमारी आस्था के केंद्र भगवान राम ही हैं! और आज समूचा देश भी राम भरोसे ही चल रहा है। इसीलिए हम सबकी आकांक्षा है कि जल्द से जल्द एक भव्य मंदिर अयोध्या राम जन्म भूमि पर बने और राम लला वहां विराजें। स्व. राजीव गांधी जी भी यही चाहते थे।”
इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में मुहूर्त को लेकर उन्होंने लिखा कि, “रही बात मुहूर्त की, तो इस देश में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा हिन्दू ऐसे होंगे जो मुहूर्त, ग्रह दशा, ज्योतिष, चौघड़िया आदि धार्मिक विज्ञान को मानते हैं। मैं तटस्थ हूँ इस बात पर कि 5 अगस्त को शिलान्यास का कोई मुहूर्त नही है ये सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं से खिलवाड़ है।”
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई हैं। राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि, ‘अब तो राज्यसभा पहुंच हीं गयें हो , कुछ भी बोलो क्या कर लेगीं सोनिया???’
संजय ने लिखा कि, ‘श्री राम को काल्पनिक कहने वाले, रामसेतू को तोड़ने की जुर्रत करने वाले, मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाने वाले अब ऐसे बोलेंगे तो मुंह से गाली ही निकलेगी।’
भाई जवान चाचा आप तो आज तक रहीम भरोसे थे,और सब कांगीयों की माता को प्रभु राम काल्पनिक लगते थे,अब प्रभु राम दिखाई देने लगे..जय श्री राम.🚩🚩 @digvijaya_28
— राज पवई वाले,देश प्रेमी हिंन्दु 🕉️🚩🇮🇳राज,यादव (@Rajyadav9833) August 1, 2020
एक और यूजर ने लिखा कि, “भाई जवान चाचा आप तो आज तक रहीम भरोसे थे,और सब कांगीयों की माता को प्रभु राम काल्पनिक लगते थे,अब प्रभु राम दिखाई देने लगे..जय श्री राम।”
तुम वही हो चच्चा जान जो राम को काल्पनिक बताते थे और राम सेतु को खत्म करना चाहते थे आज उसी का अंजाम भुगत रहे हो भगवान राम ने चाहा तो कांग्रेस पार्टी का सर्वनाश होगा ।
— Manu Tripathi बीजेपी (@HitmanSharma12r) August 1, 2020
मनु त्रिपाठी ने लिखा कि, “तुम वही हो चच्चा जान जो राम को काल्पनिक बताते थे और राम सेतु को खत्म करना चाहते थे आज उसी का अंजाम भुगत रहे हो भगवान राम ने चाहा तो कांग्रेस पार्टी का सर्वनाश होगा।”
कोंग्रेस की आस्था कभी नही रहि भगवान श्री राम में ,
भारत सरकार को मंदिरो के मठाधिसो को चाहिए गांधी परिवार को राममंदिर में कभी भी एंट्री ना दी जाए क्योंकि इनही का किया धरा था जो भगवान श्री राम इतने सालो से टैंट में रहे
हिन्दु विरोधी कोंग्रेस
देश के विरोध में कोंग्रेस— #StayHome.StaySafe (@sanjeevsg52) August 1, 2020
राहुल खान और एंटोनियो माइनो क्या चाहते हैं ये भी बता दे ?
किसने कहा था कि- “रामसेतु काल्पनिक है।”
किसने कहा था कि- मैं किसी भी प्रकार के हिंदुत्व में विश्वास नहीं करता।” pic.twitter.com/i0HVcRvV1B— भैरु यादव Fb💯% #4k (@iBhairu4u) August 1, 2020
अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर सिर्फ BJPऔर RSS के परिश्रम का फल है
वरना कांग्रेस व विपक्षी तो बाबरी मस्जिद बना ही देते ।#कांग्रेस_का_हाथ_अंतकीयो_के_साथ #कांग्रेस_हिंदू_विरोधी
— 🕉पवन जय हिंद 🇮🇳🚩💯% follow back 👍 (@pawan_ajranaKKR) August 1, 2020
चिचा जब राजीव जी यही चाहते थे तो इतने सालों तक श्री राम मंदिर को क्यों लटकाकर रखा??
60 साल देश की सत्ता कांग्रेस के हाथों में थी तब मंदिर का फैसला क्यों नही आने दिया अब ढोंग करने से कोई फायदा नही कांग्रेस का असली चेहरा पूरे देश के सामने आ चुका है।
— कुंवर अजयप्रताप सिंह🇮🇳 (@iSengarAjayy) August 1, 2020
ओसामा जी
ज़ाकिर नाइक जी
भटके हुए नौजवान
मैं हिंदू नहि हु और ना हिंदुत्व को मानता हूँ
ये तो केवल आपकी कुछ बातें है
यदि पूरा कच्चा चिट्ठा खोला तो आपको इस देश में तक रहने का अधिकार नहि है ऐसे ऐसे वक्तव्य दिए है
अब मौक़ा परस्ती मत दिखाओ क्यूँकि @INCIndia_मुक्त_भारत हो चुका है— हितेश शर्मा (@hitesh0820) August 1, 2020
अब तेरा ये धतिंग नहीं चलेगा !
वो 20000 शिख भाईओ का कातिल राम मंदिर बने ऐसा चाहता तो अब तक क्या ज़ख मार रहा था (बनाया क्यू नहीं? )— वासुदेव कृष्णा – TSM 🚩 (@ChetanBPatel9) August 1, 2020
वाह रे ढोंगियों,बेशर्मी को भी तुम लोगो की बेशर्मी ने लज्जा दिया।जिन राम जी को सोनिया काल्पनिक कहती और तुम सारे दुम हिलाते थे वो राम मन्दिर की बात करते हो।कांग्रेस अगर चाहती तो यह मन्दिर1949 में ही बन जाता।यह राम मन्दिर हजारों कारसेवकों के बलिदान और संघ कार्यकर्ताओंके संघर्ष का फल
— Mahesh Maheshwari (@MaheshM92695528) August 1, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी अपने एक ट्वीट में लिखा था कि, ‘मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। ये सिर्फ भारत में ही संभव है।’