राष्ट्रीय पोषण माह का फेसबुक लाईव के माध्यम से CM भूपेश कल करेंगे शुभारंभ
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) फेसबुक लाईव के माध्यम से 7 सितंबर को शाम 6 बजे राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह भी शामिल होंगी।
फेसबुक लाईव (CM Bhupesh Baghel) के माध्यम से जनप्रतिनिधि, जिलों में पोषण अभियान में सक्रियता से काम कर रहे विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारी- कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मितानिन भी भागीदारी करेंगे।
आम जनता शुभारंभ कार्यक्रम (CM Bhupesh Baghel) में फेसबुक लाइव के URL https://www.facebook.com/WCDCgGov के माध्यम से जुड़ सकती है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यक्रम में अधिक संख्या में लोगों से सहभागिता की अपील की है।