रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची डीजल की कीमत
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी डीजल की कीमत ऐतिहासिक ऊँचाई पर पहुँच गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, मुंबई में शुक्रवार को डीजल 16 पैसे महँगा होकर 79.56 रुपये प्रति लीटर बिका जो अब तक का उच्चतम भाव है।
दिल्ली में जून से ही डीजल की महँगाई रिकॉर्ड स्तर पर है। यहाँ डीजल की कीमत आज 17 पैसे बढèकर 81.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।
कोलकाता और चेन्नई में भी डीजल की कीमत ऐतिहासिक उच्चतम स्तर के करीब पहुँच गई है। कोलकाता में डीजल 16 पैसे बढèकर 76.49 रुपये और चेन्नई में 15 पैसे महँगा होकर 78.37 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।
दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 8०.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जो 27 अक्टूबर 2०18 के बाद का उच्चतम स्तर है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.1० रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही।