रिक्त सीटों पर 15 सितंबर तक प्रवेश देगा रविवि प्रबंधन
कुलसचिव ने जारी किया आदेश
रायपुर। कोरोना संक्रमण का प्रभाव पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravi Shankar Shukla University) की प्रवेश प्रक्रिया में देखने को मिल रहा है। आवेदकों की तीन लिस्ट निकाले जाने के बाद भी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravi Shankar Shukla University) की सीट फुल नहीं हो पाई है। रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो सके, इसलिए रविवि कुलसचिव ने रविवार को निर्देश जारी किया है।
रविवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University) के मीडिया प्रभारी सुपर्णसेन गुप्ता ने बताया कि रिक्त सीटों में 15 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया करने का निर्देश कुलसचिव ने जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार रिक्त सीटों के लिए अभ्यर्थी 15सितंबर तक आवेदन कर सकते है।
अभ्यर्थी किसी भी लिस्ट के हो, उनके आवेदन करने पर काउंसलिंग की जाएगी और रिक्त सीटों पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। 15 सितंबर की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रबंधन द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में अगला निर्णय लिया जाएगा।
देश-प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
The post रिक्त सीटों पर 15 सितंबर तक प्रवेश देगा रविवि प्रबंधन appeared first on hindi news,india news,breaking news in hindi : News Slots.