लद्दाख के लोग कह रहे चीन ने हमारी जमीन छीन ली, PM नकार रहे – राहुल गांधी
नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर एलएसी मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है। पीएम मोदी कह रहे हैं किसी ने हमारी जमीन नहीं ली। जाहिर है, कोई तो झूठ बोल रहा है।”
वहीँ पीएम मोदी की लद्दाख यात्रा पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, “भारत और चीन सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से तनाव कम करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। किसी भी पक्ष को इस समय कोई भी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, जिससे कि मामला और गर्म हो।”