लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता का निधन
नयी दिल्ली।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने राजस्थान के कोटा में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 3० सितंबर को कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम पर किया जाएगा।
कोटा-बूंदी क्षेत्र से सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस समय अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। श्री बिरला ने सोमवार को शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में सुना। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं के बारे में सुनने के साथ-साथ संसदीय क्षेत्र में कोविड-19, फसलों की स्थिति समेत अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर भी जनता से बात की।(एजेंसी)