वन विभाग में एक बार फिर तबादले
23 अधिकारियों के प्रभार बदले गए
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने फिर वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. पीसी पांडे अपर प्रधान मुख्य संरक्षक बनाए गए है. एसएस बजाज अपर प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और कौशलेंद्र कुमार को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा एसएसडी बड़गैय्या का रायपुर वन वृत्त से कांकेर में तबादला किया गया है. आदेश वन विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी किया है.