विधान सभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक संपन्न
डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधान सभा (CG Legislative Assembly) की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज विधान सभा (CG Legislative Assembly) परिसर स्थित मुख्य समिति-कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, मान. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मान. टी. एस. सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री मान. डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी, विधायकगण, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, आर.पी. मंडल, विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे़ एवं छत्तीसगढ़ शासन (CG Legislative Assembly) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।