शबाना आजमी-संजीदा शेख की Kaali Khuhi 30 अक्टूबर को होगी रिलीज
मुंबई। शबाना आजमी और संजिदा शेख अभिनीत हॉरर फिल्म 'काली खुही 3० अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। नेटफ्लिक्स ने सोमवार को यह घोषणा की। नेटफ्लिक्स के साथ साझा की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 'काली खुही की कहानी 1० वर्षीय लड़की शिवांगी के इर्द गिर्द घूमती है जिसे अपने परिवार के गांव को भूतों से बचाना है।
टेरी समुंद्रा के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण अंकु पांडे और रेमन चिब ने किया है। समुंद्रा ने ही डेविड वाल्टर लेच के साथ इसकी पटकथा भी लिखी है। रूपिदर इंद्रजीत ने फिल्म के संवाद लिखे हैं। 'काली खुही में सत्यदीप मिश्रा, रीवा अरोड़ा और लीला सैमसन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।(एजेंसी)