संसद का शीतकालीन सत्र टालना दुर्भाग्यपूर्ण : Congress
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने के निर्णय की आलोचना की है।
कांग्रेस ने सरकार द्वारा संसद का शीतकालीन सत्र टालने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है। केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि जनता से जुड़े विपक्ष के सवालों से बचने के लिए उसने सोचसमझ कर यह निर्णय लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज संवाददाताओं के सामने कहा कि जब देश में स्कूल-कॉलेज, रेस्टोरेंट एवं बार खुल सकते है, सभी आर्थिक गतिविधियां प्रारम्भ की जा सकती है, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की रैलियां हो सकती है तो फिर संसद का शीतकालीन सत्र को क्यों नहीं बुलाया जा सकता है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार ने संसद सत्र के दौरान विपक्ष के कड़े सवालों से बचने के लिए कोरोना महामारी का बहाना बनाकर शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जुबानी प्रहार किया।