सरकार की किसानों को बातों में उलझाने की हर कोशिश बेकार: Rahul Gandhi
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की सीमाओं पर लम्बे समय से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के संबंध में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है।
इस संबंध में राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सरकार की सत्याग्रही किसानों को इधर-उधर की बातों में उलझाने की हर कोशिश बेकार है। अन्नदाता सरकार के इरादों को समझता है; उनकी माँग साफ है। कृषि-विरोधी कानून वापस लो, बस!
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर केन्द्रीय मंत्रियों की किसान संगठनों के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का परिणाम नहीं निकला है। अब एक बार फिर से 15 जनवरी को इस संबंध में वार्ता होगी।