सरकार ने गांधी परिवार के तीन ट्रस्टों की जांच के लिए बनाई कमेटी
नई दिल्ली/एजेंसी. केंद्र सरकार ने गांधी परिवार से जुड़े ट्रस्टों की वित्तीय लेनदेन में कथित गड़बड़ी की जांच की जाएगी। गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कथित आयकर और दान नियमों के उल्लंघन की जांच में समन्वय के लिए समिति का गठन किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज सुबह ट्वीट किया।
गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक समिति के प्रमुख होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन की तरफ से आए पैसे के बाद विवाद तेज हो गया था, हालांकि कांग्रेस की तरफ से इस बारे में जानकारी दे गई थी। अब खबर सामने आ रही है कि इसमें हवाला की जांच होगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि इन ट्रस्टों को पैसे कहां से और किस तरह से आया है।