सलमान खान के घर मेहमान बनकर पहुंची यह अभिनेत्री, सलीम खान ने किया वीआईपी की तरह हुआ स्वागत
छोटे पर्दे के एफआईआर सीरियल में चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाकर लोकप्रिय हुईं बिग बॉस में 14 में एंट्री कर चुकीं कवित कौशिक ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया है। लेकिन, कविता इसके अलावा एक और बात को लेकर चर्चा में हैं जिसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है। कविता ने कहा था कि सलीम खान को उनका शो 'एफआईआर' बहुत पसंद था और इसलिए उन्होंने उन्हें घर लंच पर बुलाया था।
कविता कौशिक ने कहा था, 'सलमान और उनके परिवार के सभी लोग-सोहेल खान, अरबाज खान, सलीम अंकल और हेलेन आंटी ने 'एफआईआर' देखा है। सलीम अंकल ने घर पर मुझे लंच पर बुलाया था और मुझसे कहा, 'हमें तुम्हारा शो देखने में बड़ा मजा आता है।'
कविता ने आगे कहा, 'उन्हें मेरा शो पसंद था और सिर्फ इसलिए उन्होंने मेरे लिए घर पर दावत रखी। उन्होंने मुझे जैसे एक साधारण से कलाकार को रानी जैसा फील करवाया, इसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं।