सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा’ के लिए उत्साहित हैं कार्तिक
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिह राजपूत की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा देखने के लिये उत्साहित हैं।
सुशांत सिह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म में संजना संघी ने सुशांत के अपोजिट काम किया है, जो लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिदी रीमेक है।
सुशांत सिह के निधन के बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता काफी बढè गई है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर सॉन्ग्स तक को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। कार्तिक आर्यन ने भी इस फिल्म को लेकर ट््वीट किया है और लोगों से अपील की है कि सब साथ मिलकर इस फिल्म को देखें। कार्तिक आर्यन ने 'दिल बेचारा का पोस्टर शेयर किया है जिसमें फिल्म की टाइमिग भी लिखी है। सुशांत और संजना संघी स्टारर दिल बेचारा 24 जुलाई का रात 7.3० बजे डिजिटल प्रीमियर होगा। कार्तिक ने इस ट््वीट के कैप्शन में लिखा, ''चलो सब साथ में देखते हैं। 'दिल बेचारा प्रीमियर। (एजेंसी)