सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यह बोली आयशा टाकिया
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रही लेकर तरह तरह की अटकलों के बीच अभिनेत्री आयशा टाकिया ने दावा किया है कि उन्हें कार्यस्थल पर परेशान किया गया था. अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे उन प्रियजनों का साथ दें जो इसी तरह के अनुभवों से गुजरते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्र स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी. उनके निधन के बाद कई कलाकारों ने दावा किया है कि फिल्म उद्योग में भाई भतीजावाद है और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बच्चों को तरजीह दी जाती है जबकि बाहरी व्यक्ति को परेशान किया जाता है.
आयशा टकिया ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2004 में ‘‘ टारज़नः द वंडर कार” से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं. उन्होंने कहा, ” मेरे साथ ट्रोल करने और कार्यस्थल पर परेशान करने की घटनाएं हुईं है. मैं इस बारे में जागरुकता फैलना चाहती हूं और कहना चाहती हूं कि अगर आपको कोई यह एहसास कराता है कि आप छोटे हैं या बेकार हैं तो कृपया बोलिए.” उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.