स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के लिये 30 करोड़ की फीस लेंगे Tiger Shroff
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ अपनी आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के लिये 3० करोड़ की फीस ले सकते हैं। टाइगर श्रॉफ स्पोर्ट्सड्रामा फिल्म 'गणपत में काम करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में टाइगर बॉक्सर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे जबकि जैकी भगनानी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। यह एक अनूठी फिल्म होने वाली है जो कि मुक्केबाजी और मार्शल आर्ट के इर्द-गिदã घूमती दिखेगी। साथ ही कहानी में पिता और पुत्र के बीच के रिश्ते को दिखाया जाएगा।
कहा जा रहा है कि इस स्पोट््र्स ड्रामा फिल्म के लिए लॉकडाउन के दौरान ही टाइगर ने अपनी फिजिक पर काम शुरू कर दिया। वे ऐसी बॉडी बना रहे हैं जो बॉक्सर की लगे। फिल्म में बॉक्सिग के कई मैचेस भी दिखाए जाएंगे इसलिए बॉक्सिग की तकनीक पर भी टाइगर काम कर रहे हैं। वे कई बॉक्सिग मैचेस भी देख रहे हैं। यह फिल्म मुंबई पर आधारित है।(एजेंसी)