हिंदू देवी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट पर भड़की VHP, किया केस
नई दिल्ली। हिंदू धर्म(Hindu) के देवी-देवताओं के खिलाफ ट्विटर(Twitter) पर हुए एक ट्वीट को लेकर विश्व हिंदू परिषद(VHP)के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter ) के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में केस दर्ज करवाया है। इस शिकायत में उन्होंने इस तरह की पोस्ट को अलॉउ करने के लिए ट्विटर इंडिया पर FIR दर्ज करवाई है।
बता दें कि आरोप है कि ट्विटर पर ईरान मूल के एक कैनेडियन लेखक ने हिंदू देवी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखे। इस केस में VHP ने आरोप लगाया कि इस लेखक के खिलाफ ऐसे अपमानजनक पोस्ट लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि अरमीन नवाबी (Armin Navabi) नाम के इस लेखक ने ये पोस्ट 3 सितंबर को किया था।
विनोद बंसल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने इस लेखक के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में औपचारिक शिकायत की है। उन्होंने अपने ट्वीट को गृह मंत्रालय, भारत में ईरान और कनाडा के राजदूत को भी टैग किया है। इसके अलवा शिकायत की कॉपी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को भी भेजी गई है।
A formal complaint lodged with @DelhiPolice & @MumbaiPolice against @TwitterIndia for allowing @ArminNavabi on @Twitter under CC to embassador of Iran in Canada in India. Immediate Action solicited from @HMOIndia @DrSJaishankar @CanadianPM @HassanRouhani https://t.co/F1QMpxcLwq pic.twitter.com/5I6W5QZxxU
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) September 4, 2020
अपने ट्वीट में बंसल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ट्विटर इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो ऐसे अपमानजनक पोस्ट को ट्वीट करने की अनुमति देते हैं। साथ ही ट्विटर की ऐसी पॉलिसी होनी चाहिए कि ऐसे पोस्ट जो राज्य और धर्म के खिलाफ हो उसे पोस्ट करने न जाएं।
. @Twitter must delete @ArminNavabi immediately for posting highly derogatory and anti Hindu material on his handle at 23.28 on 03.09.20. Action by @DelhiPolice @MumbaiPolice @HMOIndia @DrSJaishankar @HassanRouhani @CanadianPM @Iran_in_India @CanadainIndia solicited. https://t.co/reKhIfa8PC pic.twitter.com/zzD3a1vc56
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) September 4, 2020
VHP नेता ने आरोप लगाया कि नवाबी का इरादा हिंदुओं को उकसाने और भड़काने का था, जिससे समाज में अशांति फैलाई जा सके। बंसल के मुताबिक ट्विटर भी इसके लिए जिम्मेदार है।