हिचकी फेम एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन, किडनी की समस्या से पीड़ित थीं
अभिनेत्री लीना आचार्य का किडनी फेल होने की वजह से शनिवार को निधन हो गया है। वह एक साल से ज्यादा समय से किडनी की समस्या से गुजर रही थी। लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थी। उनकी मां ने कुछ वक्त पहले उन्हें किडनी दान की थी, लेकिन इसके बावजूद वह बच नहीं सकी। 'हिचकी' फेम अभिनेत्री लीना आचार्य के निधन पर कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया।
रोहन मेहरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लीना की एक तस्वीर शेयर की है। रोहन ने लिखा कि आपकी आत्मा को शांति मिले लीना मैडम, पिछले साल हम इस समय एक साथ क्लास ऑफ 2020 की शूटिंग कर रहे थे, आप बहुत याद आएगी।