कोटा से रायपुर लौटे 137 छात्र-छात्राएं अपने घर भेजे गए
रायपुर. राज्य शासन द्वारा लिए निर्णय अनुसार कोटा( राजस्थान)से लौटे रायपुर जिले के समस्त छात्रों को आज उनके घर भेजा गया।
इस क्रम में रायपुर जिले के 137 छात्र-छात्राएं बेमेतरा और कवर्धा से बसों से रवाना होकर इंडोर स्टेडियम रायपुर पहुंचें।
यहाँ पहुचने के बाद सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिले से सभी छात्र अपने पालक के साथ स्वयं के साधन से अपने घर जा सकेंगे जहां उन्हें शेष अवधि के लिए होम आइसोलेशन में रहना होगा।
होम आइसोलेशन के संबंध में छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शपथ भरकर जिला प्रशासन को देने के बाद छात्रों को उनके पालकों को सौंपा गया।