24 घंटे में कोरोना के 9,851 नए केस, अब तक 2,26,770
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं।
273 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसके साथ ही शुक्रवार तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,26,770 और 6,348 हो गयी है।
अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,462 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।