30 जून को खत्म हो रहे अनलॉक 1.0 में कोरोना संक्रमण में तेजी
नईदिल्ली. देश में अनलॉक 1.0 की मियाद 30 जून को खत्म हो जाएगी। हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में बेहद तेजी आई है, मरीजों की संख्या अब करीब साढ़े पांच लाख हो चुकी है । ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि उसके यहां 1 जुलाई से क्या व्यवस्था लागू होगी? क्या राहत मिलेगी या पाबंदियां जारी रहेंगी?
देश में तमाम राज्यों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार भी प्लानिंग में लगी है। राज्यों से संकेत मिलना शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्य 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। वहीं तमिलनाडु ने प्रभावित इलाकों को छोड़कर बाकी जगह छूट देने का फैसला किया है।
दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे, जबकि ऑनलाइन कक्षाएं और गतिविधियां जारी रहेंगी । मुंबई में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है लेकिन इस दौरान लोगों को पहले से ज्यादा छूट मिलेगी । मध्य प्रदेश: भोपाल और इंदौर में केस लगातार सामने आ रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला हुआ है।, राजस्थान भी उन राज्यों में शामिल हैं जहां लगातार केस सामने आ रहे हैं। गहलोत सरकार की नजर अपने यहां संक्रमण को काबू करने के साथ ही बाहर से आने वालों पर भी है । झारखंड में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है। हालांकि इस बारे में राज्य सरकार ने विस्तृत आदेश जारी नहीं किया है। असम सरकार ने शुक्रवार से राज्य भर में 12 घंटे के लिए रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।