सलमान ख़ान के इंस्टग्राम पर हुए 30 मिलियन फॉलोवर्स
हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता सलमान ख़ान यानी ‘बॉलीवुड के भाई’ के पास फैंस की कमी नहीं है। वहीं उनकी फ़िल्म हो या सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस पहुंच ही जाते हैं।इसके साथ ही सलमान ख़ान की फैन फॉलोइंग का एक नया उदाहरण सामने आया है। वहीं इंस्टग्राम पर उनके ऑफ़िशियल अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या तीन करोड़ (30 मिलियन) के पार कर गई है। वहीं तीन करोड़ की संख्या पार करते ही सलमान ख़ान ने अपने फैंस को स्पेशल थैंक्यू कहा।
अलग अंदाज़ में कहा थैक्यू
सलमान ख़ान ने अपने फैंस के इस प्यार के लिए अलग अंदाज में थैक्यू कहा।इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बूमरैंग अपलोड किया। इस वीडियो में पहले वह अपने फैंस को सैल्यूट करते नज़र आ रहे हैं। उसके बाद एक वह लोगों का हाथ जोड़कर अभिनंदन करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने अपने ख़ास स्टाइल में लिखा, ‘ऊई… मां तीस मिलियन, आप सभी को थैंक्यू।’