इंटरनेट डेस्क। 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ पार्टी की मेजबानी कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर , भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
President Ram Nath Kovind hosted ‘At Home’ reception on #RepublicDay at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/xFTW94BBJ6
— ANI (@ANI) January 26, 2021
इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित कई अन्य डिफेंस से जुड़े शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए हैं।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ‘एट होम सेरेमनी’ के नाम से पार्टी का आयोजन करते हैं। इस समारोह में कई जाने माने लोग शामिल होते हैं।