CRPF के 76 और जवान कोरोना पॉजिटिव
नयी दिल्ली/एजेंसी.
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 31वीं बटालियन के 76 और जवान कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से यहां कोरोना पीड़ितों जवानों की संख्या 122 तक पहुंच गई है.
शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 76 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि शुक्रवार को 12 और जवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे.
कोरोना जांच से गुजरे 89 कर्मियों में से कुल 6 गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए थे. मंगलवार को 12 अन्य जवानों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था.
26 अप्रैल को पंद्रह CRPF जवान पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल उसी बटालियन के हैं, जिसके 9 जवान 24 अप्रैल को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे.
28 अप्रैल को दिल्ली में तैनात CRPF के 55 साल के एक सब इंस्पेक्टर की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. असम का रहने वाला ये सब इंस्पेक्टर डायबिटिक और हाइपरटेंशन का मरीज था.