महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 832 मौत, 1278 नये केस
मुंबई. राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यहां 53 और लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ बढ़कर 832 हो गया है। मरने वालों में 33 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में मुंबई से 19, मालेगांव से 14, पुणे और जलगांव से पांच-पांच, धुले ग्रामीण और शहर से दो-दो, औरंगाबाद, नांदुरबार, सोलापुर, पिंपरी, चिंचवाड, वसई और विरार के एक-एक लोगों की मौत हुई है।
श्री टोपे ने बताया कि अब तक 238776 लोगों के टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 215903 निगेटिव और 22171 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। राज्य में 4199 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में वैश्विक महामारी कोविड-19 से हालात दिनों दिन बिगड़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 875 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 13 हजार को पार कर गई जबकि इस दौरान 19 मरीजों की मौत से मृतक पांच सौ से अधिक हो गए।
बृहंनमुंबई महानगरपालिका के रविवार को जारी आंकड़ों में 875 नये मामलों से कुल संक्रमित 13 हजार 564 हो गए। नये मामलों में 678 पुरुष और 197 महिलाएं हैं।