इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बड़े बजट से बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
कोरोना संक्रमण के बीच पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में कर रहे थे। वह अब जल्द ही अबू धाबी के लिए रवाना होने वाले हैं।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के बादशाह अगले साल की शुरुआत में अबू धाबी के लिए रवाना हो जाएंगे। वह यहां पर अभिनेता जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ के साथ इस फिल्म की शूटिंग करेंगे।
अबू धाबी के रेगिस्तानों में मेकर्स द्वारा शाहरुख खान के साथ कुछ बड़े एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के इन एक्शन सीन्स पर ज्यादा ही मेहनत की जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जुलाई तक पूरी की जा सकती है। गौरतलब है कि लम्बे समय से शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है।