इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। केन्द्र के कृषि कानूनों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के कारण वह विवाद में फंस गई है। इसके कारण कंगना रनौत के खिलाफ अब विरोध के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। अब सिंगर मीका सिंह ने भी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को नसीहत दी है।
मीका सिंह को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का लगातार सोशल मीडिया पर बयानबाजी करना रास नहीं आ रहा है। उनके अनुसार, कंगना को केवल अपने अभिनय पर काम करना चाहिए। इस संबंध में मीका सिंह ने ट्वीट किया कि पर बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आये। आप खूबसूरत प्रतिभावान लडक़ी हैं, एक्टिंग करो ना यार, अचानक से इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज पर।
गौरतलब है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति (डीएसजीएमसी) ने किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को कानूनी नोटिस जारी कर उन्हें बिना किसी शर्त माफी मांगने को कहा था।