इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढक़र 1 करोड़ 90 हजार से अधिक हो चुकी है। आज मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 23 हजार 950 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं।
जबकि 333 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है। पिछले एक दिन में 26 हजार 895 मरीज कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं।
भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 90 हजार 66 हो गई है। राहत की बात ये है कि कोरोना के कुल मरीजों में अब तक 95.63 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके है।
यानी देश में 96 लाख 63 हजार 382 हजार इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं। यह खतरनाक वायरस भारत में अब तक 1 लाख 46 हजार 444 लोगों की जान ले चुका है। अब देश में केवल 2 लाख 89 हजार 240 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।