इंटरनेट डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर में हुआ था। क्या आपको पता है कि तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे चुके अटल बिहारी वाजपेय ने राजनीति से पहले एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
जी हां, ये बात बिल्कुल सही है। वह देश-समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा से पत्रकारिता से जुड़े थे। अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन जैसे अखबारों-पत्रिकाओं का संपादन भी कर चुके हैं। इसके बाद ऐसा मोड़ आया कि वह पत्रकार से देश के दिग्गज राजनेता बन गए।
इस संबंध में उन्होंने एक बार एक साक्षात्कार में बताया था। उन्होंने बताया कि वह भारतीय जनसंघ के नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रेरणा से राजनीति में आए थे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निधन के बाद वापपेयी ने उनके काम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके बाद वह साल 1957 में वह पहली बार सांसद बने। बाद में वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनने में सफल रहे।