अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसआई) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का विज्ञापन बुधवार को जारी कर दिया है। रीट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने दो दिन पहले ही रीट 2021 की घोषणा की थी। बोर्ड ने परीक्षा शुल्क पूर्व की भांति तय किया है। इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बोर्ड के अनुसार, 25 अप्रैल 2021 रविवार को रीट परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए 8 फरवरी को रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। 14 अप्रैल 2021 से वेबसाइट से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
25 अप्रैल रविवार को आयोजित रीट 2021 परीक्षा दो पारियों में होगी। प्रथम पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक द्वितीय स्तर ( कक्षा 6 से 8 ) के लिए होगी, वहीं दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। प्रथम और द्वितीय स्तर, इस पर दोनों ही परीक्षाओं में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।