इंटरनेट डेस्क। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आश्रम’ की सफलता को लेकर विशेष रूप से सुर्खियों में बने हुए हैं।
प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के माध्यम से बॉबी देओल ने एक बार फिर से अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। इसकी सफलता के बाद एक बार फिर से बॉबी देओल के पास फिल्मों के बड़े ऑफर आने लगे हैं।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड का ये अभिनेता अब दक्षिण भारत की एक ग्रैंड फिल्म में दिखाई दे सकता है। बॉबी देओल अब दक्षिण भारत की ग्रैंड फिल्म बाहुबली की टक्कर में बनने वाली एक फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ वेब सीरीज में पाखंडी बाबा का किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों के साथ ही फिल्म निर्माता निर्देशकों ने भी पसंद किया है।