इंटरनेट डेस्क। कन्नड़ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 किस दिन रिलीज होगी अब इसका खुलासा हो चुका है। यह फिल्म इसी साल 16 जुलाई को रिलीज होगी। इस बात का ऐलान फिल्म मेकर्स ने कर दिया है। प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
इस फिल्म की रिलीज डेट आने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म हीरोपंती 2 की रिलीज डेट में परिवर्तन हो सकता है। अभी तक यह ही माना जा रहा कि केजीएफ 2 की रिलीज डेट के आस-पास ही टाइगर श्राफ की ये फिल्म रिलीज होगी।
केजीएफ 2 के साथ हीरोपंती 2 की रिलीज घाटे का सौदा साबित हो सकता है। वैसे इसका एक अन्य कारण भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।