रायपुर(realtimes) रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने जीत हासिल करते हुए कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा को मात दे है। सोनी की इस जीत ने रायपुर दक्षिण को भाजपा का किला बनाए रखने पर सहमति की मुहर लगाई है। हालांकि वे 2023 के चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल जैसी जीत हासिल नहीं कर पाए। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मतदान में कमी। लगभग आधे मतदाताओं ने वोट ही नहीं डाला था। लेकिन इन सब सवालों से परे ये परिणाम बताता है कि ये जीत वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की एक बड़ी सियासी जीत है। उनकी खाली की सीट पर ये चुनाव हुआ था। प्रत्याशी भी उनका पसंदीदा। लेकिन इसके साथ ही चुनाव भाजपा नेतृत्व वाली विष्णुदेव साय सरकार के लिहाज से अहम था। 11 महीनों की साय सरकार के कार्यकाल का ये पहला विधानसभा उपचुनाव था। इस जीत का श्रेय साय सरकार के खाते में ही जाता है।देखिए वोटों की गिनती काैन किस राउंड़ में कहां था।
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
पहले राउंड के मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी को 3583 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2798 मत प्राप्त किए
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
पांचवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 4204 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 1475 मत प्राप्त किए
पांचवें चरण में कुल मत
बीजेपी 18578
कांग्रेस 10213
कुल बढ़त 8365 (बीजेपी)
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
तीसरे राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी को 3589 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 1664 मत प्राप्त किए
तीसरे चरण में कुल मत
बीजेपी 11240
कांग्रेस 5909
कुल बढ़त 5331 (बीजेपी)
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
चौथे राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी को 3134 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2829 मत प्राप्त किए
तीसरे चरण में कुल मत
बीजेपी 14374
कांग्रेस 8738
कुल बढ़त 5636 (बीजेपी)
[23/11, 12:46] nd zia qureshi: ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
छटवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 4529 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 1608 मत प्राप्त किए
छटवें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 23107
कांग्रेस 11821
कुल बढ़त 11286 (बीजेपी)
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
आठवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 3708 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 3160 मत प्राप्त किए
आठवें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 31559
कांग्रेस 17243
कुल बढ़त 14316 (बीजेपी)
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
सातवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 4744 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2262 मत प्राप्त किए
सातवें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 27851
कांग्रेस 14083
कुल बढ़त 13768 (बीजेपी)
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
नवाँ राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 5860 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2342 मत प्राप्त किए
नवाँ राउंड तक कुल मत
बीजेपी 37419
कांग्रेस 19585
कुल बढ़त 17834 (बीजेपी)
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
डाक के माध्यम से कुल 264 मत मिले
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 161 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 76 मत प्राप्त किए
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
दसवाँ राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 5248 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2453 मत प्राप्त किए
दसवाँ राउंड तक कुल मत
बीजेपी 42667
कांग्रेस 22038
कुल बढ़त 20629 (बीजेपी)
ब्रेकिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024
ग्यारहवाँ राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 5375 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2605 मत प्राप्त किए
ग्यारहवाँ राउंड तक कुल मत
बीजेपी 48042
कांग्रेस 24643
कुल बढ़त 23399 (बीजेपी)