संसद विवाद: NCW ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की

दिल्ली। संसद परिसर धक्का-मुक्की केस में राष्ट्रीय महिला आयोग  ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति से नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। NCW की अध्यक्ष विजया राहतकर ने नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्यक के साथ हुए र्दुव्यवहार पर चिंता जताई है।

उन्होंने कहा, कि संसद में महिलाओं का सम्मान बनाए रखने की जरूरत है। आपको बता दे, कि  नागालैंड से राज्यसभा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया है कि वे जब संसद परिसर पर प्रदर्शन कर रही थीं तो राहुल गांधी उनके करीब आ गए और चिल्लाने लगे। इससे उन्हें असहज महसूस हुआ। इसी मामले में महिला आयोग ने खुद ही संज्ञान लेते हुए लेटर लिखा है।

Parliament scuffle case|Rahul Gandhi|BJP|Congress|FIR|Crime Branch | धक्का- मुक्की केस- महिला आयोग की राहुल पर कार्रवाई की मांग: कहा- उन्होंने महिला पर  चिल्लाया; BJP महिला ...

प्रदर्शन के दौरान हुआ था विवाद

दरअसल, गुरुवार सुबह संसद परिसर में मकर द्वार पर INDIA ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के सांसद आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की हुई। इसमें भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। भाजपा ने राहुल पर धक्का देने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *