“सुरता नरसिंह मंडल” कार्यक्रम 07 जून को आयोजित –

रायपुर।

सतनामी समाज के लौह पुरुष रहे, आरडीए.व म.प्र. राज्य परिवहन निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्थापक सतलोकी नरसिंह मंडल के 13 वीं पुण्यतिथि पर 07 जून (शनिवार) को दोपहर 02 बजे न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में “सुरता नरसिंह मंडल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम दिवस (शनिवार) को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग सांस्कृतिक भवन प्रांगण में एकत्रित होकर वहां स्थापित स्व. मंडल  की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके अधूरे समाजोत्थान के कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेंगे तत्पश्चात 02 बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उनकी कृतित्व एवं व्यक्तित्व के साथ-साथ उनके सामाजिक व शहर विकास में दिए योगदान को याद करेंगे।
इस कार्यक्रम में आप‌ सभी सादर आमंत्रित हैं…
जय सतनाम..
विनीत:-
के.पी. खण्डे (अध्यक्ष)
डॉ. जे. आर. सोनी (महासचिव)
सुंदरलाल जोगी (उपाध्यक्ष)
अरुण मंडल
एवं गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी परिवार रायपुर…..
सादर सूचनार्थ…
चेतन चंदेल (प्रवक्ता)
मो. 91111-84000