ईरानी सरेंडर नहीं करते, जंग में कूदा अमेरिका तो चुकानी होगी बड़ी कीमत, ट्रंप की धमकी पर बोले खामेनेई

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्‍ला खामेनेई ने अमेरिका को जवाब देते हुए कहा है कि उनका देश कभी भी सरेंडर नहीं करेगा।

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश के नाम संबोधन में अमेरिका और इजरायल पर जमकर निशाना साधा है। खामेनेई ने बुधवार को अपने संदेश में कहा कि अमेरिका सुन ले, हम सरेंडर नहीं करेंगे। खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इजराइल के खिलाफ जंग में अमेरिकी सेना ने दखल दिया, तो अंजाम बुरा होगा।

खामेनेई का यह संदेश ईरान की नेशनल टीवी पर एक प्रेजेंटर ने पढ़ा। खामेनेई ने कहा, ‘जो लोग ईरान का इतिहास जानते हैं, उनको पता है कि ईरानी किसी की धमकियां नहीं सुनता। इजराइल ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी सजा मिलेगी। ईरान थोपी गई शांति या युद्ध को नहीं मानेगा।’

इससे पहले खामेनेई ने मंगलवार देर रात इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यदि जंग शुरू होती है। हम आतंकी इजराइल को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को खामेनेई से सरेंडर करने की मांग की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, ‘अनकंडीशनल सरेंडर (बिना शर्त सरेंडर)।’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा है। हम जानते हैं कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा है, लेकिन हम उसे मारेंगे नहीं।’

उधर, ईरान ने अपने नागरिकों को अपने स्मार्टफोन से वॉट्सएप हटाने का आदेश दिया है। सरकार का आरोप है कि मैसेजिंग ऐप के जरिए ईरानी लोगों की जानकारी इजराइल भेजी जा रही है। हालांकि, वॉट्सएप ने एक बयान में इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि वॉट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि सर्विस प्रोवाइडर यूजर्स के मैसेज नहीं पढ़ सकता है।