रायपुर।
संकुल प्रभारी कृष्णकुमार नवरंग ने सरपंच से शिक्षक बनकर शिक्षा के प्रति लगन, पुरानी यादें को स्मरण किया ।संकुल केंद्र कोदवाबानी में पदस्थ शा प्रा शाला कोदवाबानी, से सेवानिवृत्त हुए कलेश्वर सिंह ध्रुव प्रधान पाठक एवम मंतराम ध्रुव प्रधान पाठक शा प्रा शाला मुढ़िया को संकुल परिवार की ओर से विदाई दिया गया।सभी शिक्षकों ने एक स्वर में उनके योगदान व कार्यकाल को सराहा किया ,संकुल के तरफ़ से साल व श्रीफल पेन डायरी से सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन झाडूराम साहू ने किया। संकुल प्राचार्य कृष्ण कुमार नवरंग, संकुल समन्वयक पवन कुमार कश्यप, संजय कुमार पाण्डेय प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कोदवाबानी, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठकगण लखनलाल साहू खुर्सी, दिलीप कुमार ध्रुव कोदवाबानी, नारायण प्रसाद साहू निपनिया संतोष लहरे मुढ़िया एवं शिक्षकगण संतोषी पांडेय, जमुना भास्कर कु. रोशनी सोनी, झाडूराम साहू केशव यादव, द्विपेश जायसवाल, कमलेश पटेल, लालाराम निर्मलकर, ब्रजेश पांडेय, दीवानदास भास्कर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।