आजाद छात्रावास में मनाया गया स्वामी विवेकानंद का पुण्यतिथि

रायपुर ।

प्रतिवर्ष की भांति परम्परागत पण्डित रविशंकर शुक्ल विवि, रायपुर (छ.ग.) के परिसर में स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद छात्रावास में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि मनाई गई, उनके प्रतिमा में पुष्प अर्पित एवम् दीप प्रज्वलित कर उनके व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर आधारित व्याख्यान का आयोजन रखा गया, जिसमें आदरणीय वार्डन प्रो . बी. एल. सोनेकर सर सम्मिलित हुए, जिन्होंने उद्बोधन के माध्यम से छात्रों को स्वामी जी के गुणों से मार्गदर्शित करते हुए अपने चरित्र निर्माण में उनके उपदेशों को परिलक्षित करने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में सकारात्मक सोच के माध्यम से निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।