नई दिल्ली। Oppo के फोन खरीदने वालों के लिए इस समय अच्छा मौका है क्योंकि Oppo Find X8 Pro पर क्रोमा जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। ये डिस्काउंट 5-6 हजार का नहीं बल्कि पूरे 13 हजार का है। दरअसल अगले महीने Oppo Find X9 सीरीज का लॉन्च होने वाला है और इस लॉन्च से पहले ही Oppo Find X8 पर भारी छूट दी जा रही है। अगर आपको भी इस प्रीमियम स्मार्टफोन की खरीदारी करने के लिए किसी अच्छे समय का इंतजार था तो अब देर ना करें क्योंकि वो अच्छा समय आ गया है।
जानिए Oppo Find X8 Pro पर क्या डील मिल रही है ?
Oppo Find X8 Pro जब भारत में लॉन्च हुआ था तो इसकी कीमत 99,999 रुपये यानी लगभग 1 लाख रुपये ही थी लेकिन अब इस फोन को अगर आप क्रोमा की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने जाएंगे तो ये कुल 86,999 रुपये की कीमत के साथ क्रोमा की वेबसाइट पर लिस्टेड है। इसका सीधा अर्थ है कि Oppo Find X8 Pro पर अब 13,000 रुपये की अच्छी-खासी छूट मिल रही है।
Oppo Find X8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo Find X8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक की है और इसकी बैटरी 5910mAh की है जिसमें 9400 चिपसेट का मीडियाटेक डाइमेंसिटी पावर मिलता है। इसमें 80W की फास्ट वायर चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Oppo Find X8 Pro का कैमरा और दूसरे फीचर्स
Oppo Find X8 Pro के कैमरा और अन्य फीचर्स को देखें तो इसमें 50MP Sony LYT808 का क्वाड रियर सेटअप मिलता है। इसमें 50MP Sony LYT600 पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम का फीचर है जो शानदार फोटो खींचने में मदद करेगा। इसके साथ ये 50MP Sony IMX858 सेंसर से लैस होगा जो 6x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम का भी फीचर देगा। इस फोन में 50MP सैमसंग अल्ट्रावाइड लेंस होगा और सेल्फी तथा वीडियो कॉल्स के लिए 32MP फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।
