नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट सेक्टर में जल्द ही एक नया मुकाबला देखने को मिल सकता है। बिजनेस सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी Zoho अब ‘Zoho Pay’ के साथ इस मार्केट में उतरने जा रही है। यह एप यूजर्स को आसान और सुरक्षित ट्रांजैक्शन का अनुभव देगा। खास बात यह है कि यह न सिर्फ एक स्टैंडअलोन एप होगा, बल्कि Zoho के मैसेजिंग एप ‘Arattai’ में भी इंटीग्रेट किया जाएगा।
Zoho Payments Tech के CEO शिवरामकृष्णन ईश्वरन ने बताया कि Zoho Pay का मकसद लोगों को बिना किसी रुकावट के पैसे भेजने, प्राप्त करने और पेमेंट करने की सुविधा देना है। उनका कहना है, “यूजर्स को चैट से बाहर निकले बिना ट्रांजैक्शन करने का अनुभव मिलेगा, जिससे डिजिटल पेमेंट और आसान बन जाएगा।”
कंपनी पहले से ही पॉइंट-ऑफ-सेल (Point-of-Sale) और बिजनेस पेमेंट सॉल्यूशंस प्रदान कर रही है। अब Zoho अपनी इस सर्विस को और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी Zoho Billing नाम से नया इनवॉइसिंग और सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करने वाली है। वहीं Zoho Payroll को बैंकों से जोड़कर एक संपूर्ण फाइनेंशियल सिस्टम तैयार करने की दिशा में काम हो रहा है। इससे छोटे व्यवसायों को पेमेंट कलेक्शन से लेकर कैश फ्लो और ऑटोमेटेड पेरोल तक एकीकृत सुविधा मिलेगी।
फिलहाल Zoho Pay इंटरनल टेस्टिंग फेज में है और कंपनी आने वाले महीनों में इसे फेज-वाइज रोलआउट करने की तैयारी में है। शुरुआत में यह Arattai ऐप में इंटीग्रेट होगा, और बाद में इसे एक स्वतंत्र एप के रूप में भी लॉन्च किया जाएगा।
