रायपुर. नगर नगर रायपुर के नए महापौर कांग्रेस के एजाज ढेबर होंगे. उन्हें 70 पार्षदों में से 41 ने समर्थन दिया है. वहीँ भाजपा के मृत्युंतय दुबे को 29 वोट मिले है. सभी निर्दलीय पार्षदों ने एजाज को वोट दिया है. इस प्रकार रायपुर नगर निगम के नए महापौर एजाज ढेबर ही बनने जा रहे हैँ।
इसके अलावा सभापति के लिए कांग्रेस ने निवर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस के पास बहुमत और निर्दलीय पार्षदों का समर्थन होने के कारण प्रमोद दुबे ही सभापति होंगे.