मुंबई | पश्चिम रेलवे ने बुधवार से नई शुरू की गई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रा समय को और घटा दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पश्चिम रेलवे द्बारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की दूरी तय करने में पांच मिनट कम समय लेगी तथा ट्रेन गांधीनगर से आते समय 20 मिनट पहले मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसने कहा कि संशोधित समय सारिणी पांच अक्टूबर से प्रभाव में आएगी। गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा हरी झंडी दिखाए जाने के एक दिन बाद ट्रेन ने एक अक्टूबर को अपना व्यावसायिक परिचालन लन शुरू किया था।