India
oi-Rizwan M
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन में रविवार को आतंकियों के ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। शोपियां के दाचू में बाग में आतंकी सुरंग बनाकर रह रहे थे। सेना ने इस ठिकाने के ध्वस्त करते हुए यहां से 4 ग्रेनेड लॉन्चर, 3 चीनी ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन और दूसरा असलाह बरामद किया है। पुंछ जिले के लोरन इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर वहां छिपाकर रखे गए आठ किलो के दो आईईडी और दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं।

रविवार सुबह से लोरन क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। दोपहर बाद सुरक्षा बलों को आतंकी ठिकाना मिला। जिसके बाद उसे ध्वस्त कर दिया गया। सेना और पुलिस की टीम आने वाले दिनों में भी सर्च ऑपरेशन जारी रख सकती है।
जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी हमले भी लगातार सामने आ रहे हैं। शोपियां में ही रविवार को आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी निशाना बनाया। शोपियां जिले के शुगलू में अज्ञात आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त चौकी पर हमला किया। हमला करने के बाद आतंकवादी घटना स्थल से फरार हो गए।
#WATCH Joint Search Op launched in orchards of Dachoo (Shopian) today. Hideout busted. 4 Under Barrel Grenade Launcher Grenades&3 Chinese Grenades recovered&destroyed in-situ. AK-47 magazine,ammunition&administrative stores also seized: Indian Army (Video Source-Indian Army) pic.twitter.com/Cy2ghYDhxE
— ANI (@ANI) July 26, 2020
Indian Army along with Jammu & Kashmir Police today recovered IEDs in Sultanpatri Forest area of Loran, Poonch: Indian Army. https://t.co/vtJQxUNBns pic.twitter.com/cRboyPgKdF
— ANI (@ANI) July 26, 2020
इससे पहले श्रीनगर में शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर का टॉप कमांडर बताया गया है। जिसकी पहचान इश्फाक राशिद खान के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर की केसर को मिला जीआई का सर्टिफिकेट, एलजी मुर्मू ने बताया ऐतिहासिक
[ad_2]
Source link