381 मरीज हुए रविवार को स्वस्थ्य
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona update) का कहर जारी है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 181 मरीज मिले है। इन संक्रमित मरीजों के बीच राज्य स्वास्थ्य विभाग ने खुशखबरी दी है। रविवार को प्रदेश में 381 मरीज स्वस्थ्य हुए है। प्रदेश में रविवार को 3 संक्रमितों (Corona update) की मौत हुई है। इन संक्रमितों के मरने के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 58 पहुंच गया है।
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 9 हजार 608
रविवार को संक्रमित मरीज (Corona update) मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 608 हो गया है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 599 पहुंच गई है। रविवार को राजधानी में 67 मरीज मिले हैं।
इन जिलों में मिलने इतने मरीज
- रायपुर 67
- दुर्ग 19
- रायगढ़ 18
- राजनांदगांव 11
- बलौदाबाजार 10
- कोंडागांव 9
- बीजापुर 9
- महासमुंद 8
- जांगीर-चांपा 8
- बिलासपुर 6
- कोरिया 3
- कांकेर 3
- कोरबा 2
- बालोद 1
- मुंगेली 1
- सूरजपुर 1
- दंतेवाड़ा 1