ट्वीटर पर लिखा इमोशनल पोस्ट
रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi becomes father) पिता बन गए है। उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। अमित जोगी ने ट्विटर पर लिखा…आज ऋचा और मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण है।
हमे माता-पिता (Amit Jogi becomes father) बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बिना पापा के आज यह खुशी अधुरी है। अपने पोते की नन्ही आँखें खुलने के बस कुछ दिन पहले पापा की आँखें बंद हो गयी। लगता है मानो,पापा फिर से एक नया जीवन,नई उमंग के साथ,छतीसगढ़ महतारी की इस पावन मिट्टी में हमारे बच्चे (Amit Jogi becomes father) के रूप में जन्म लेकर आये हैं। बिल्कुल वही आँखें, वही मुस्कान और वही उत्साह! सभी शुभचिंतकों एवं वरिष्ठजनों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार।