देशभर के कोरोना के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3656 मामले
नयी दिल्ली. लॉकडाउन 3.0 के तहत सरकार की तरफ से दी गई छूट अब भारी पड़ने लगी है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है।
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3656 मामले सामने आए हैं। इनमें से सिर्फ महाराष्ट्र में 1567 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 46473 पर पहुंच गई है। भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे दौर में प्रवेश कर गया है।
महाराष्ट्र के मुंबई के अलावा गुजरात के अहमदाबाद और तमिलनाडु के चेन्नई में हालात खराब हैं। देश के तीन प्रमुख शहरों में 4 मई को दो हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं।
आंकड़ों के मुताबिक 4 मई को पूरे देश में 3656 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 46473 हो गई है। इनमें से 32049 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
12849 लोग ठीक होकर अभी तक घर जा चुके हैं। कोरोना वायरस से 1571 लोगों की मौत हो चुकी है।