Aamir Khan has assets worth so many crores| lifestyle News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। अभिनेता आमिर खान की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती है। अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में विशेष छाप छोड़ी है। आज हम तारे जमीन पर, दंगल, 3-इडियट्स, लगान, पिपली लाइव आदि जैसी सुपर हिट फिल्में दे चुके आमिर की कुल संपत्ति की बात करने जा रह हैं।
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आमिर खान की कुल संपत्ति लगभग 1420 करोड़ रुपए है। कई फिल्मों के निर्माता रह चुके आमिर खान फिल्म में अपने अभिनय शुल्क के अलावा लाभ का हिस्सा भी लेते हैं।
उनकी औसत फिल्म मेहनताना करीब 85 करोड़ रुपए है। वह एक विज्ञापन के लिए लगभग 10-12 करोड़ रुपए लेते हैं। वह भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले लोगों में शामिल हैं।
आमिर खान के पास मुंबई में एक आलीशान घर है जिसे उन्होंने साल 2009 में खरीदा था और इसकी कीमत 18 करोड़ रुपए। उनके पास देश भर में कई अचल संपत्ति हैं। आमिर खान के पास 9 लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।