Aarogya app : भारत में 6 करोड़ डाउनलोड
नई दिल्ली. इसी हफ्ते खबर आई थी कि कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाले सरकारी ऐप आरोग्य सेतु को 6 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।
कम्युनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐलान किया है कि भारत में इस ऐप को 6 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।
मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरोग्य सेतु के डाउनलोड से जुड़ी यह जानकारी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों की भी तारीफ की। प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आरोग्य सेतु ऐप के 6 करोड़ यूजर्स यह दिखाते हैं कि हर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों के तहत कोविड-19 से जंग कर रहा है…भारत इस महामारी के खिलाफ लड़ाई से दुनिया को रास्ता दिखा रहा है।’