Aarogya Setu app works as e-pass, know how to install
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर एक एप लांच किया है.
इसे भविष्य में ई-पास के तौर पर काम में लाने की योजना है.
मोदी सरकार की मानें तो यह एप लोगों की कोरोना के खिलाफ जंग में काफी मददगार साबित होने वाला है.
दरअसल, यह ऐप कोरोना ट्रैकर एप है जो कोरोना संदिग्ध की पहचान करके अन्य यूजर को उसके पास जाने से राकता है.
इतना ही नहीं यह संदिग्ध लोकेशन को भी ट्रैक करके बता देता है कि यहां मरीज पाए गए हैं.
इसके लिए एक बार मिस्ड कॉल देना होता है. मिस्क कॉल देते ही यह एप सक्रिय हो जाता है.